तेजी के साथ खुला बाजार , सेंसेक्स 150 अंक उछल कर 37,643 पर

0
826

नई दिल्ली। आर्थिक मंदी से निपटने के सरकारी प्रयासों और आरबीआई की ओर से बिमल जालान समिति की सिफारिशों के मानने के बाद निवेशकों में लगातार दूसरे दिन सकारात्मक माहौल बना हुआ है। यही कारण है कि घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को भी बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 149 अंकों की तेजी के साथ 37,643 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 45 अंकों की तेजी के साथ 11,102 अंकों पर खुला। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 37,686 अंकों पर और निफ्टी 62 अंकों की तेजी के साथ 11,119 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में भेल, डीएचएफएल, वक्रांगी, स्टरलाइट टेक्नोलॉजी, सद्भाव इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में टाटा स्टील, वीईडीएल, एनटीपीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, ब्रिटानिया के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में कॉक्स एंड किंग्स, स्वान एनर्जी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, सीजी पावर, इंफोसिस के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टीसीएस, जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में मंदी का माहौल है।