मुंबई। बैंकिंग और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन से शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 228.23 अंकों (0.63%) के उछाल के साथ 36,701.16 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 88.00 अंकों (0.82%) की मजबूती के साथ 10,829.35 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,807.34 का ऊपरी स्तर तथा 36,102.35 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर 22 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो आठ कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 41 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा नौ कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।
इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर वेदांता लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 6.55 फीसदी, यस बैंक में 5.24 फीसदी, ओएनजीसी में 4.66 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 4.26 फीसदी तथा टाटा स्टील के शेयर में 3.43 फीसदी की तेजी देखी गई। एनएसई पर जी लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 6.55 फीसदी, यूपीएल में 6.18 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 5.70 फीसदी, यस बैंक में 5.60 फीसदी तथा बीपीसीएल में 5.22 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।
इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 1.90 फीसदी, आईटीसी में 1.71 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.85 फीसदी, पावरग्रिड में 0.69 फीसदी तथा एलऐंडटी के शेयर में 0.55 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 1.78 फीसदी, आईटीसी मे 1.50 फीसदी, आयशर मोटर्स में 0.94 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.80 फीसदी तथा कोटक बैंक के शेयर में 0.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।