‘मिशन मंगल’ वीकेंड तक नहीं कमा पाई 100 करोड़ रुपए

0
980

मुंबई। ‘मिशन मंगल’ की रविवार की कमाई पर नजर डालें तो यह इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने केवल रविवार को करीब 27.50 करोड़ की कमाई की है। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म की कमाई 96.50 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है।

boxofficeindia.com की इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ हुई अक्षय कुमार स्टारर ‘मिशन मंगल’ ने रविवार को करीब 27.50 करोड़ की कमाई करते हुए लगभग 100 करोड़ के काफी पास पहुंच गई है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने शानदार बिज़नस किया, जो करीब 28.50 करोड़ रुपए बताई गई है। फिल्म मुंबई, साउथ और दिल्ली, एनसीआर में भी अच्छा बिजनस कर रही है।

फिल्म की चार दिनों की कमाई पर एक नजर
गुरुवार: करीब 28.50 करोड़
शुक्रवार: करीब 17.00 करोड़
शनिवार: करीब 23.50 करोड़
रविवार: करीब 27.50 करोड़
कुल कमाई: करीब 96.50 करोड़

अक्षय की फिल्मों की वीकेंड कमाई के रेकॉर्ड की बात करें तो यह ‘2.0’ से आगे रही है। हालांकि, ‘2.0’ फिल्म नॉन हॉलिडे वाला वीकेंड था, जबकि ‘मिशन मंगल’ को स्वतंत्रता दिवस और राखी की छुट्टियों के साथ वीकेंड का फायदा मिला है।

फिल्म की कहानी इसरो के मार्स प्रॉजेक्ट पर आधारित है, जब 24 सितंबर 2014 को इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन) की कई महिला साइंटिस्टों ने मंगल गृह की कक्षा में सैटलाइट लॉन्च किया था। इसके बाद भारत विश्वभर में पहला ऐसा देश बना, जो काफी कम बजट में अपने पहले ही प्रयास में इस मिशन में सफल रहा। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, विद्या बालन, नित्या मेनन, शरमन जोशी जैसे कई स्टार्स अहम भूमिका में हैं।