मेडकॉर्ड्स ने इंडिया-व्हाट्सएप ग्रैंड चैलेंज में 35 लाख रुपये जीते

0
848

कोटा। इनवेस्ट इंडिया और व्हाट्सएप ने हाल ही में स्टार्टअप इंडिया -व्हाट्सएप ग्रैंड चैलेंज के विजेताओं की घोषणा की है। इस ग्रैंड चैलेंज में पांच विजेता स्टार्टअप्स को 35-35 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। कोटा स्थित स्टार्टअप मेडकॉर्ड्स इन पांच विजेताओं में शामिल था। यह स्टार्टअप गांवों और कस्बों में कम कीमत में इलाज के बेहतर, भरोसेमंद और किफायती संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में तकनीक का प्रयोग कर रहा है।

श्रेयांस मेहता और निखिल बाहेती एवं साइदा धानावत ने मेडकॉर्ड्स नाम के इस स्टार्टअप की स्थापना की थी। मेडकॉर्ड्स मरीजों के मेडिकल रेकॉर्ड को डिजिटल ढंग से मैनेज करती है। मरीज बड़े शहरों के डॉक्टरों से बड़ी-बड़ी स्क्रीन के माध्यम से जुड़कर अपनी बीमारी के संबंध में परामर्श (ई-कंसलटेशन) ले सकते हैं।

यह संस्था आंकड़ों के विज्ञान की मदद से शोध और अनुसंधान भी करती है। इस समय मेडिकल फील्ड में मेडकॉर्ड्स की डिजिटल सर्विस के इस्तेमाल का दायरा 2000 गांवों तक फैला है। केवल तीन वर्षों में मेडकॉर्ड्स ने अपनी पहुंच 5 जिलों तक बढ़ा ली है। मेडकॉर्ड्स ने 7 लाख मरीजों के डिजिटल हेल्थ प्रोफाइल बनाए हैं।

कोटा के मॉडर्न स्कूल के छात्र श्रेयांस मेहता ने अपनी असाधारण जीत पर कहा, अनुदान की यह राशि हमारे लिए काफी अहमियत रखती है। यह अगले चरण में विकास में हमारी मदद करेगी। हम 10 लाख यूजर्स हासिल करने के अपने अगली उपलब्धि के काफी नजदीक हैं। यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है कि हमने कोटा जैसे छोटे से शहर से होते हुए भी यह चैलेंज जीता है।

स्टार्टअप इंडिया ग्रैंड चैलेंज के विजेताओं की घोषणा के बाद व्हाट्सएप इंडिया के हेड अभिजीत बोस ने कहा, यह साबित हो चुका है कि भारत लगातार नए-नए आइडियाज को बढ़ावा दे रहा है, जिससे हमारे समाज और अर्थव्यवस्था पर काफी गहरा असर पड़ रहा है। व्हाट्सएप में हम नई पीढ़ी के आविष्कारकों की मदद कर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। ये आविष्कारक तकनीक की सहायता से भारत और दुनिया भर में बेहतर रहन-सहन को बढ़ावा देने में मदद कर रहे हैं।