GST कॉउंसिल की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

0
2407

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 36वीं बैठक 25 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। यह बैठक दोपहर तीन बजे के बाद होगी। ऐसा समझा जा रहा है कि परिषद की पिछली बैठक में कुछ मामलों को मंत्रियों की समितियों को सौंपे गए थे जिन पर इस बैठक में निर्णय लिए जाने की संभावना है।

इसके साथ ही फिटमेंट समिति को भी कुछ मामले सौंपे गये थे और उन पर 36वीं बैठक में विचार किए जाने की संभावना है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद परिषद की पहली बैठक 21 जून को हुई थी। यह परिषद की 35वीं बैठक थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जीएसटी परिषद की बैठक में पहली बार भाग लिया था।