Xiaomi ने लॉन्च किया 4 कैमरे वाला Mi A3 स्मार्टफोन, जानिए खूबियां

0
921

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Mi A3 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने स्पेन में आयोजित एक इवेंट में इस फोन से पर्दा उठाया। Mi A3 पिछले साल लॉन्च हुए मी A2 का अपग्रेड वर्जन है। इस फोन में 4GB रैम, ट्रिपल रियर कैमरे, 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें, फोन की सारी खूबियां, कीमत और उपलब्धता के बारे में….

Xiaomi Mi A3 के स्पेसिफिकेशन्स
ऐंड्रॉयड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलने वाले Xiaomi Mi A3 में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 6.08 इंच एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन के टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 4GB रैम दी गई है। फोन को 4GB रैम के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB और 128GB के साथ लॉन्च किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और डेप्थ सेंसिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए 4,030 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G वीओएलटीई, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

जानें, क्या है Mi A3 की कीमत
स्पेन में Mi A3 कीमत 249 यूरो (लगभग 19,200 रुपये) रखी गई है। यह कीमत इसके 4GB+64GB स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं, इसके 4GB+128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 279 यूरो (लगभग 21,500 रुपये) रखी गई है। ब्लू, वाइट और ग्रे कलर में आने वाला यह फोन 24 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।