सेंसेक्स 33 अंक उछल कर 38,899 पर खुला, निफ्टी में सुधार

0
969

नई दिल्ली। एशियाई और यूरोपीय बाजारों से मिले मिलेजुले संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को सपाट स्तर पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2 अंकों की तेजी के साथ 38,899 अंकों पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.40 अंकों की तेजी के साथ 11,587 अंकों पर खुला। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 33 अंकों की तेजी के साथ 38,930 अंकों पर और निफ्टी 4 अंकों की तेजी के साथ 11,592 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में ऑटो सेक्टर भारी दबाव में गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में केएनआर कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड, डिशमैन कारबोजेन अमक्सि लिमिटेड, नव भारत वेंचर्स लिमिटेड, टीवी18 ब्रॉडकास्ट, रेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड में तेजी का माहौल है। निफ्टी में इंफोसिस, सन फार्मा, यूपीएल, टेक महिंद्रा, मारुति में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में डीएचएफएल, टाटा मेटलिंक्स लिमिटेड, आरकॉम, मनपसंज बेवरेजेस, कॉक्स एंड किंग्स में मंदी का माहौल है। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एलएंडटी, भारती एयरटेल, यस बैंक के शेयरों में मंदी का माहौल है।