वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के लिए 28 जुलाई तक करें आवेदन

0
2783

जयपुर। देवस्थान विभाग की ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना’ के तहत इन दिनों ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इच्छुक यात्री 28 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। रेल मार्ग और हवाई मार्ग से 5000-5000 यात्रियों को तीर्थ स्थलों पर ले जाया जाएगा। वहीं, पहली बार बुजुर्गों को हवाई जहाज से नेपाल के काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ की नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी।

विभाग के अतिरिक्त आयुक्त दिनेश चंद्र कोठारी ने बताया कि आवेदन भरते समय वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया स्वस्थ और यात्रा के लिए सक्षम होने का प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा। आवेदक और उसके सहायक के पास भामाशाह कार्ड होना भी जरूरी है व आधार कार्ड से जुड़ा हो। 

हवाई यात्रा में यह बदला
हवाई यात्रा के तहत पूर्व में यात्रियों को छह सर्किटों की सैर कराई जाती थी। वहीं, अब इन्हें बढ़ाकर नौ कर दिया है।

सर्किट ( Varisth Nagrik Tirth Yatra Yojana 2019 )
नेपाल में पशुपतिनाथ-काठमांडू
गंगासागर-दक्षिणेश्वर काली-वेलूर मठ-कोलकाता
देहरादून- हरिद्वार-ऋषिकेश

65 वर्ष के यात्री भी ले जा सकेंगे सहायक
रेल से जाने वाले 65 वर्ष या इससे अधिक के नागरिक भी साथ में सहायक ले जा सकेंगे। सेवानिवृत्त सरकारी कार्मिक भी इस योजना योजना का लाभ उठा सकेंगे।

रेल यात्रा : दो नए सर्किट
गोवर्धन-नंदगांव-बरसाना-मथुरा- वृंदावन और अजमेर (अजमेर शरीफ) तथा दिल्ली (शेख निजामुद्दीन औलिया की दरगाह) और फतेहपुर सीकरी (शेख सलीम चिश्ती की दरगाह)।

देवस्थान एवं पर्यटन मंत्री ने देवस्थान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तीर्थ यात्रा योजना के प्रचार-प्रसार के लिये जिला कलेक्टरों से समन्वय स्थापित कर हर जिले में प्रेसवार्ता आयोजित करवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए है कि योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि दूर दराज के ग्रामीण इलाकों तक भी इसकी जानकारी पहुंचे।

आवदेन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें