जेसीरेट वीक मस्ती : नेचुरल फ्रूट बनाना सीखा, महकी स्वीट डिश

0
811

कोटा। जेसीआई कोटा स्टार के जेसीरेट वीक मस्ती 2019 के प्रथम दिन शुक्रवार को ‘‘कूल-कूल-स्पाइसी’’ कार्यक्रम होटल ली उमर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम निदेशक दीप्ति गर्ग व रिचा रस्तोगी ने बताया कि मास्टर शेफ कोटा रश्मि अग्रवाल ने विभिन्न तरीके की आइसक्रीम व हेल्दी नेचुरल फ्रूट के जूस बनाना सिखाया।

कार्यक्रम कोर्डिनेटर किरण जैन, संगीता रांवका, शिल्पा पोकरा ने बताया कि शुक्रवार को चटपटी चाट व स्वीट डिश प्रतियोगिता हुई। इस दौरान चटपटी चाट में प्रियंका जैन प्रथम, विभूति जैन द्वितीय रहे। वहीं, स्वीट डिश में कविता बाफना प्रथम तथा अमृता गोयल द्वितीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा एंट्री गेम में पूनम आर्य तथा लक्की ड्रा में शालू जैन विजेता रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतियोगियों को निर्णायक शाया शर्मा ने पुरस्कृत किया।

स्टार की चेयरपर्सन श्वेता जैन, सचिव वंदना जैन ने बताया कि शनिवार को दूसरे दिन थीम-ट्वीन-थीम पर आधारित का होगा। जिसमें मुख्य अतिथि मिसेज इंडिया राॅयल ब्यूटी 2019 शैव्या महेश्वरी होंगी। इस अवसर पर पूर्व चेयरपर्सन सुनीता गोयल, कल्पना चित्तौडा, दीपा बाकलीवाल, अनामिका गुप्ता, स्वीटी जैन, अल्का जैन, मोनिका जैन उपस्थित थे।