नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेतों और एशियाई बाजारों में छाई तेजी के दम पर भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 211 अंकों की तेजी के साथ 38,768 अंकों पर खुला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 59 अंकों की तेजी के साथ 11,558 अंकों पर खुला। सुबह 9.38 बजे सेंसेक्स 114 अंकों की तेजी के साथ 38671 अंकों पर और निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 11,535 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
सेंसेक्स में एचएफसीएल, टाटा स्टील, सुजलॉन, रेडिंग्टन, जेएसडब्ल्यू स्टील में तेजी का माहौल है। निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील, वीईडीएल, टाटा स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, डॉ. रेड्डीज लैब में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
सेंसेक्स में कॉक्स एंड किंग्स, मनपसंद बेवरेजेस, इंडिगो, नवकार कॉरपोरेशन, इंडियाबुल्स इंटिग्रेटिड सर्विसेज लिमिटे में मंदी का माहौल है। निफ्टी में टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व में मंदी का माहौल है।