बजट से निराश शेयर बाजार, 395 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 11,811 पर बंद

0
906

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में आम आदमी के लिए लोकलुभावन घोषणाएं नहीं होने और सोना, काजू, एसी समेत कई आयातित सामानों पर सीमा शुल्क में बढ़ोतरी निवेशकों में निराशा का माहौल रहा। इस कारण छाई बिकवाली से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 394.67 अंकों की गिरावट के साथ 39,513 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 135 अंकों की गिरावट के साथ 11,811 अंकों पर बंद हुआ।

बैंकिंग को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में
शुक्रवार को सेंसेक्स में बैंकिंग सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। बजट में बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपए के आवंटन की घोषणा के बाद भी बैंकिंग सेक्टर के शेयर 49.74 अंकों की बढ़ोतरी के बाद 35,340 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।

ऑटो पार्ट्स के आयात पर सीमा शुल्क में बढ़ोतरी से ऑटो सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा 515 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा आईटी सेक्टर में 413 अंक, हेल्थकेयर में 169 अंक, पीएसयू में 129 अंक, कैपिटल गुड्स में 357 अंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 289 अंकस मेटल में 424 अंक, ऑयल एंड गैस में 298 अंक और टेक सेक्टर के शेयरों में 183 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।