NEET Result : एलन के टॉप-100 में 59 स्टूडेंट्स

0
1535

कोटा। देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) -2019 के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने दम दिखाया है। एलन के नलिन ने आल इंडिया टॉप किया है। इसके साथ ही टॉप 10 में 8 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई।

संस्था के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि क्लासरूम कोचिंग स्टूडेंटस सीकर निवासी नलिन खंडेलवाल ने ऑल इंडिया टॉप किया है। नलिन ने 701 अंक प्राप्त करके यह कीर्तिमान हासिल किया है। नलिन ने नीट में ऑल इंडिया रैंक 1 के साथ 10वीं में 92 प्रतिशत तथा 12वीं में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विशेष उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही अब तक देखे गए परिणामों टॉप 50 में 28 तथा टॉप 100 में 59 स्टूडेंट्स शामिल हुए।

संस्था से अभी तक 95100 स्टूडेंट्स काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई घोषित किए गए। इन्होंने कटऑफ से अधिक अंक प्राप्त किए। इसमें से 63414 स्टूडेंट्स क्लासरूम कोचिंग से तथा 31686 स्टूडेंट्स डिस्टेंस लर्निंग से रहे।

माहेश्वरी ने बताया कि रैंक 2 पर दिल्ली के भाविक बंसल, रैंक 4 पर फरीदाबाद के स्वास्तिक भाटिया, रैंक 5 पर मेरठ के अनन्त जैन, रैंक 6 पर नासिक के सार्थक राघवेन्द्र भाट, रैंक 8 पर लखनऊ के धु्रव कुशवाह, रैंक 9 पर देहरादून के मिहिर राय तथा रैंक 10 पर होशंगाबाद के राघव दुबे रहे हैं।