नई दिल्ली। पिछले महीने सैमसंग ने इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ अपना पहला स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A80 पेश किया था। यह स्मार्टफोन भारत में 11 जून को लॉन्च किया जाएगा। भारत में यह फोन दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। अब इस फोन की शुरुआती कीमत सामने आई है। PhoneRadar की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन की शुरुआती कीमत 39,990 रुपये होगी। यह फोन 3D ग्लास बॉडी और मेटल मिड फ्रेम के साथ लॉन्च किया जाएगा।
फीचर्स की अगर बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 2400X1080 पिक्सल है। बिना नॉच वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। क्वॉलकम ने हाल ही में इस चिपसेट की घोषणा की थी। इस लिहाज से यह कंपनी का पहला फोन होगा जो 730G चिप के साथ आएगा।
यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड वन UI पर चलता है। सैमसंग गैलेक्सी A80 में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। हालांकि, मेमरी बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है। ड्यूल सिम कार्ड सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 3700mAh बैटरी दी गई है।
Samsung A80 कंपनी का पहला फोन है जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी A80 में ट्रिपल लेंस कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में f/2.0 के साथ 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का 123 डिग्री अल्ट्रावाइड सेंसर और एक ToF डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के डिस्प्ले पर एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi (2.4GHz & 5GHz), ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC और टाइप सी यूएसबी पोर्ट दिया गया है। NFC सपॉर्ट के साथ यह फोन सैमसंग पे सपॉर्ट करता है। फोन में पावर बटन राइट साइड में दी गई है। वॉल्यूम रॉकर बाईं तरफ मौजूद है। यह फोन फैंटम ब्लैक, घोस्ट वाइट और एंजल गोल्ड कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगा।