रेडमी Note 5 अब एंड्रॉयड 9 Pie के साथ MIUI 10.3.1 स्टेबल अपडेट

0
760

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने स्मार्टफोन्स के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट रोल आउट करने लगा है। इस क्रम में अगला नंबर कंपनी के लोकप्रिय मिड बजट रेंज के स्मार्टफोन Redmi Note 5 के लिए भी Android 9 Pie के साथ MIUI 10.3.1 स्टेबल अपडेट रोल आउट किया जा रहा है। हालांकि, यह अपडेट फिलहाल चीन में ही रोल आउट किया जा रहा है। जल्द ही इसे ग्लोबली रोल आउट किया जा सकता है।

इस नए अपडेट के रोल आउट हो जाने के बाद यूजर्स को फेस अनलॉक फीचर का लाभ मिलेगा। इसके अलावा फेस अनलॉक के जरिए एलबम को भी लॉक या अनलॉक किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 18:9 दिया गया है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

फोन 4GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है और इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।