48MP कैमरे वाला Redmi Note 7S अब ओपन सेल में, कीमत 10,999 रुपये

0
951

नई दिल्ली। शाओमी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि 48 मेगापिक्सल वाला सबसे सस्ता फोन आज रात 12 बजे से ओपन सेल में उपलब्ध होगा। हम बात कर रहे हैं Redmi Note 7S की जिसे हाल ही में कंपनी ने 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।

अब तक इस फोन की दो फ्लैश सेल आयोजित की जा चुकी हैं। रेडमी नोट 7S पहली सेल 23 मई को और दूसरे सेल 29 मई को थी, लेकिन अब इसे खरीदने के लिए फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना होगा। कंपनी ने गुरुवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।

Redmi Note 7S की कीमत
Redmi Note 7S के 3GB/32GB वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। आज रात 12am (31 मई,शुक्रवार) से यह फ्लिपकार्ट, Mi.com और Mi होम स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Redmi Note 7S की खासियत
Redmi Note 7S में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग से प्रोटेक्शन के साथ आने वाले इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। Redmi Note 7S फोन 3GB/32GB और 4GB/64GB वेरियंट में उपलब्ध है।

कैमरे की बात करें तो Redmi Note 7S में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 48MP और सेकेंडरी सेंसर 5MP है। स्मार्टफोन AI सीन डिटेक्शन और AI पोट्रैट 2.0 जैसे फीचर्स से लैस है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

सिक्यॉरिटी के लिए फोन में AI फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4,000 mAh की बैटरी है जो क्विक चार्जिंग 4.0 टेक्नॉलजी के साथ आती है। म्यूजिक प्लेबैक को लिए फोन में 3.5mm ऑडियो जैक दी गई है।