भाटापारा में दाल मिल पर खाद्य विभाग का छापा, मिलावटी सामग्री जब्त

0
949

रायपुर। बलौदा बाजार जिले के भाटापारा में बुधवार को खाद्य एवं औषधि विभाग ने सियाराम दाल मिल में रेड की कार्रवाई की। विभाग ने मौके से लगभग 27 लाख रूपए मूल्य की उड़द दाल और मिलावटी सामग्री पाउडर बरामद की है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की है। वर्मा ने बताया कि टीम ने भाटापारा के सूरजपुरा रोड स्थित सियाराम दाल मिल में अचानक छापा मारा। निरीक्षण के दौरान इस मिल में 620 बोरी पालिश पाउडर-घीया पत्थर (सोपस्टोन) पाया गया। शायद यह पाउडर अरहर एवं उड़द की दाल में पालिश कर डैमेज रिपेयर करने के लिए संग्रहित किया गया था।

लगभग 1 हजार बोरी उड़द के साथ रखे गए पॉलिश पाउडर को मिलाए जाने और उड़द में काले रंग के रसायन मिले होने की शंका के कारण इनका नमूना लिया गया। ये नमूना परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया और मिल को सील कर दिया गया।