गूगल Pixel 3 XL फोन 28,000 रुपये तक सस्ता

0
828

नई दिल्ली। अगर आप कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकॉर्ट गूगल पिक्लस 3XL पर 28,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अब यह फोन 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह डिस्काउंट स्टॉक खत्म होने तक रहेगा।

डिस्काउंट के बाद कीमत
स्मार्टफोन के 4GB/64GB वेरियंट की असल कीमत 82,999 रुपये है। डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 54,999 रुपये है। वहीं 4GB/128GB की असल कीमत 91,999 रुपये है। डिस्काउंट के बाद फोन 65,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा प्रॉडक्ट एक्सचेंज पर भी 21,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Pixel 3XL की खूबियां
Pixel 3XL स्मार्टफोन के ज्यादातर फीचर पिक्सल 3 स्मार्टफोन जैसे ही हैं। अंतर सिर्फ इसके डिस्प्ले साइज और बैटरी में है। पिक्सल 3 XL में 6.3 इंच का QHD+ (2960×1440 पिक्सल्स) फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है। इसमें HDR सपॉर्ट और 100,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बात की जाए बैटरी की तो इसमें फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट वाली 3430mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद यह 7 घंटे 15 मिनट तक चलेगी। भारत में यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किया गया था।

इस फोन के साथ कंपनी ने पिक्लस 3 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था। गूगल पिक्सल 3 ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन Android 9.0 Pie पर रन करता है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी+(1080×2160 पिक्सल्स) फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। 443ppi के पिक्सल डेंसिटी के साथ इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, HDR सपॉर्ट और 100,000:1 सुपर कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।