नई दिल्ली।मारुति सुजुकी और टोयोटा के ज्वाइंट वेंचर के तहत Toyota Glanza कार बनाई जा रही है। हालांकि इस कार की लॉन्चिंग से पहले इसकी डिटेल लीक हो गई है। यह कार 6 जून को लॉन्च होगी, जो कि मारुति बलेनो पर आधारित होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा ग्लैंजा दो वेरियंट (G और V) में आएगी। इनमें V टॉप वेरियंट होगा।
टोयोटा ग्लैंजा में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो 82 Bhp का पावर और 112 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा ग्लैंजा में 89 Bhp पावर वाला 1.2-लीटर K12C ड्यूल-जेट माइल्ड-हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा।
इसके इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुकूल होंगे। ड्यूल-जेट माइल्ड हाइब्रिड इंजन सिर्फ G वेरियंटस में ही मिलेगा, जो मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा। इस वेरियंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा, लेकिन यह बिना हाइब्रिड वाले 1.2-लीटर वाले इंजन में होगा। V वेरियंट में सिर्फ बिना हाइब्रिड वाला 1.2-लीटर इंजन होगा, जिसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन उपलब्ध होंगे।
फीचर्स
-एंड्राइड ऑटो
-पुश बटन स्टार्ट
-ड्यूल एयरबैग्स
-ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
-ईबीडी के साथ एबीएस
-ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी
-हाइट-अजस्टेबल ड्राइवर सीट
-स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
-ब्लूटूथ के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
-नेविगेशन और वॉयस कमांड्स, ड्यूल-टोन अलॉय वील्स