कमजोर हाजिर मांग से सोयाबीन वायदा में 23 रुपये की गिरावट

0
606

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार से नकारात्मक संकेत लेते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोयाबीन की कीमत 23 रुपये की गिरावट के साथ 3,728 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा सोयाबीन की कमजोर मांग के कारण भी कीमतों में गिरावट आई। एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 23 रुपये अथवा 0.61 प्रतिशत की हानि के साथ 3,728 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये जिसमें 27,320 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार सोयाबीन के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 50 रुपये अथवा 1.31 प्रतिशत की हानि के साथ 3,758 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये जिसमें 6,720 लॉट के लिए कारोबार हुआ।