कोटा। एस. आर. पब्लिक सी. सै. स्कूल में ‘लक्ष्य समर कैम्प 2019’ के प्रति बच्चों में रोमांच बढ़ता जा रहा है। बच्चे अपनी प्रतिभा को निखारने में लगे हैं । शूटिंग में 10 मीटर की रैंज की एयर पिस्टल से फायरिंग की। इसके साथ बच्चे पेंटिग, स्वीमिंग, क्रिकेट, ट्रेजरहंट, स्केटिंग, नॉन फायर कुकिंग आदि अनेक गतिविधियों में बढ़े उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं ।
कैम्प में बच्चे अपने ग्रीष्मकालीन अवकाश का भरपूर आनंद लेते नजर आ रहे हैं । बच्चों ने बताया कि हमने पहले भी कई कैंपों में भाग लिया है लेकिन यहाँ जैसा माहौल हमने कहीं नहीं देखा। यहाँ प्रत्येक गतिविधि में प्रशिक्षक हर एक बच्चे पर ध्यान देकर उसे प्रशिक्षण दे रहे हैं।
समर कैम्प में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को कैम्प के दौरान नाश्ता दिया जा रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बताया कि बच्चे कैम्प का भरपूर आनंद ले रहे हैं और बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास हो रहा है ।