कोटा मंडी : हाजिर में तेजी से धनिया वायदा में उछाल, चना भी तेज

0
864

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में गुरुवार को आवक बढ़ने से गेहूं लस्टर 50 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका। मिलों की लिवाली से चना 50 रुपये तेज रहा । स्टॉकिस्टों की लिवाली से धनिया 150 रुपये प्रति क्विंटल ऊँचा बोला गया। मंडी में सभी जिंसों का मिलाकर करीब 90,000 बोरी का कारोबार हुआ। धनिया की 2500 बोरी और लहसुन की आवक12000 कट्टे की हुई।

कारोबारियों के अनुसार हाजिर मांग बने रहने से एनसीडेक्स पर धनिया का मई वायदा 180 रुपये बढ़कर 7520 रुपये, जून वायदा 140 रुपये प्रति उछल कर 7615 रुपये और जुलाई वायदा 157 रुपये सुधर कर 7710 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। मंडी में जिसों के भाव इस प्रकार रहे –

गेहूं लस्टर 1750 से 1811 गेहु एवरेज 1825से 1921 लोकवान 1905 से 2000 पी डी 1750 से 1900 गेहूं टुकडी 1875 से 2100 मक्का 2000 से 2100 जौ 1500 से 1750 ज्वार 1500 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।

धान सुगंधा 2400 से 3100पूसा 1 2500 से 2951 पूसा 4 (1121) 3300 से 4151 धान लाजवाब ( 1509 ) 3000 से 3605रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन 3000 से 3885 सरसों 3300 से 3600अलसी 3600 से 5000 तिल्ली 9000 से 10000 रुपये प्रति क्विंटल।

मैथी 4000 से 4801 कलौजी 8500 से 11100 धनिया बादामी 5500 से 6600 ईगल 6000 से 7001 रंगदार नया 7200 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन नया1400 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल बिका ।

मूंग 3500 से 5200 उड़द 2000 से 4601 चना 3600 से 4380 चना कांटिया 4150 चना काबुली 3500से 5000 चना पेप्सी 3800 से 4300 चना मौसमी 3000 से 4350 मसूर 3800 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500से 3800 रुपये प्रति क्विंटल।