नई दिल्ली। MG Motor ने भारत में अपनी पहली और बहुप्रतीक्षित एसयूवी MG Hector से पर्दा उठा दिया। हेक्टर साइज के मामले में बड़ी दिखती है। इसकी लंबाई 4655mm, चौड़ाई 1835 mm और ऊंचाई 1760 mm है। एसयूवी के फ्रंट में क्रोम फिनिश के साथ ब्लैक कलर में बड़ी ग्रिल दी गई है, जिससे इसका फ्रंट लुक काफी दमदार दिख रहा है।
एमजी मोटर ने एसयूवी के फ्रंट के लिए नए तरीके की डिजाइन दी है। हेक्टर के हेडलैम्प बंपर में लगे हैं और डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) ठीक ऊपर दी गई हैं। हेक्टर की नई डिजाइन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पसंद की जा रही है। साइड से एसयूवी काफी भारी दिखती है।
पीछे की तरफ से यह काफी कर्व दिखती है और शानदार विंड स्क्रीन रियर लुक को बेहतरीन बनाती है। स्पॉइलर के नीचे ग्लॉस-ब्लैक प्लास्टिक पिलर से इसका रियर और साइड लुक और शानदार हो जाता है। हेक्टर के वील्स 17 इंच के हैं।
इंटीरियर
कैबिन की बात करें, तो हेक्टर का डैशबोर्ड काफी क्लीन है। इसमें 10.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। आईस्मार्ट नाम वाले इस टचस्क्रीन में कई कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। सीट, डैशबोर्ड और डोर पैनल पर फॉक्स लेदर फिनिश है। इस 5-सीटर एसयूवी के अंदर फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए काफी जगह है। एसयूवी में बड़ा पैनारोमिक सनरूफ भी दिया गया है।
पावर
एमजी हेक्टर पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इसका पेट्रोल इंजन 1.5-लीटर का है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। 2.0-लीटर डीजल इंजन 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन बीएस4 हैं और 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
इनके अलावा पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी उपलब्ध होगा, जो स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन की तुलना में 12 पर्सेंट ज्यादा माइलेज देगा। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरियंट का माइलेज 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल-मैन्युअल वेरियंट का माइलेज 14.16 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वेरियंट का माइलेज 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर है।
सेफ्टी
एमजी हेक्टर 4 वेरियंट (Style, Super, Smart और Sharp) में आएगी। ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स, सभी वील्ज में डिस्क ब्रेक फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में मिलेंगे। Smart वेरियंट में 4 एयरबैग्स और Sharp में 6 एयरबैग्स होंगे।
लॉन्चिंग
भारत में एमजी हेक्टर जून में लॉन्च होगी। अभी कंपनी ने इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एसयूवी 15-20 लाख रुपये की कीमत में आ सकती है। मार्केट में यह एसयूवी टाटा हैरियर और जीप कंपस जैसी एसयूवी को टक्कर देगी।