हाजिर मांग से धनिया वायदा कीमतों में 0.66 प्रतिशत की तेजी

0
682

नयी दिल्ली। बढ़ते हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को धनिया की कीमत 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,285 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। इसके अलावा प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के कारण कम स्टॉक रहने से भी धनिया वायदा कीमतों में तेजी आई।

एनसीडीईएक्स में धनिया के मई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 48 रुपये अथवा 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,285 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये जिसमें 1,280 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने धनिया वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय सीमित स्टॉक के मुकाबले हाजिर बाजार की मांग में आई तेजी को दिया। इसी प्रकार धनिया के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 45 रुपये अथवा 0.61 प्रतिशत की हानि के साथ 7,385 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये जिसमें 28,880 लॉट के लिए कारोबार हुआ।