पेट्रोल के दामों में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट, डीजल भी सस्ता हुआ

0
1068

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के उच्च स्तर पर होने के बाद भी स्थानीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत का सिलसिला बना हुआ है। देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की है। IOCL ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 47 से 50 पैसे और डीजल की कीमत में 19 से 20 पैसे की कटौती की है। IOCL ने पेट्रोल की कीमतों में इस साल की अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है।

IOCL ने राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 48 पैसे की कटौती की है। अब यहां पेट्रोल की कीमत घटकर 72.15 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। कोलकाता में पेट्रोल 47 पैसे सस्ता होकर 74.21 रुपए प्रति लीटर गया है। मुंबई में यह 48 पैसे की कटौती के बाद 77.75 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल सबसे ज्यादा 50 पैसे सस्ता हुआ है और इसकी नई कीमत 74.90 रुपए प्रति लीटर है।

मुंबई में डीजल की कीमतों में 20 पैसे की कटौती
IOCL ने डीजल की कीमतों में भी 20 पैसे तक की कटौती की है। दिल्ली में डीजल 19 पैसे की कटौती के बाद 66.28 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में यह 19 पैसे सस्ता हुआ है और अब यह 68.04 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में डीजल की कीमतों में 20 पैसे की कटौती हुई है और अब यह 69.45 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में 20 पैसे की कटौती के बाद डीजल की नई कीमत 70.06 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।