कोटा। एसआर पब्लिक सी. सै. स्कूल व ट्रेंड्स अबैकस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अबेकस मैंटल मैथ्स के स्कूल एज प्रोग्राम ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हासिल की। विद्यालय के चेयरमैन आनंद राठी ने बताया कि विद्यालय के दो छात्रों द्वारा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के चार रिकॉर्ड्स को तोड़कर नए कीर्तिमान बनाए गए।
इन सभी रिकॉर्ड्स को इण्डियन एचीवर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता प्राप्त हुई है व इसके प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं । ट्रेंड्स अबैकस अकादमिक निदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र प्रीतम गुर्जर ने टेबल्स की मिक्सड् डॉजिंग वर्ग में तीन राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाए ।
सबसे पहले मौखिक डॉजिंग वर्ग के एक मिनट समयावधि में प्रतिष्ठित लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के 2015 एडिशन के 166 स्टे्प्स के रिकॉर्ड को 167 स्टे्प्स से तोड़ा व 5 मिनट समयावधि के 2015 के ही 741 स्टे्प्स के रिकॉर्ड को 769 स्टे्प्स से तोड़कर वर्ष 2019 के नए कीर्तिमान बनाए ।
व्हीं प्रीतम ने लिखित वर्ग में एक मिनट समयावधि के 2013 एडिशन के 62 स्टे्प्स को 70 स्टे्प्स करके तोड़ा। विद्यालय के दूसरे छात्र जय कुमार महावर ने जोड़ बाकी यानी +/- में लिम्का बुक के 2018 एडिशन के 94 सवालों के रिकार्ड को एक मिनट समयावधि में 99 सवाल करके नया कीर्तिमान बनाया ।
विद्यालय के निदेशक अंकित राठी ने बताया कि इन रिकार्ड्स का महत्व आज के समय में बहुत अधिक है जब बच्चे गणित से डरते हैं और एस. आर. पब्लिक स्कूल में अबेकस के माध्यम से बच्चों में गणित का डर दूर भगाकर उन्हें गणित में दक्ष बनाया जाता है । (देखिये वीडियो )
विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बताया कि गत 5 वर्षों से ट्रेंड्स अबैकस कार्यक्रम स्कूल में बच्चों की मानसिक क्षमताओं को विकसित करने के साथ उनमें एकाग्रता को बढ़ाता है जिससे बच्चों की याद्दाश्त, तर्क-शक्ति, रचनात्मकता व आत्मविश्वास का विकास होता है ।
अंत में विद्यालय की ट्रेनर्स बबीता शर्मा व भावना शर्मा ने बताया कि ट्रेंड्स अबैकस कक्षाएँ बच्चों के लिए स्कूल के दौरान ही आयोजित की जाती हैं। ट्रेंड्स अबैकस के सह-संस्थापक सचिन अग्रवाल व समन्वयक नीतू दाधीच ने सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया ।