ह्युंदै ने CNG के साथ भारत में लॉन्च की Grand i10, कीमत 6.39 लाख

0
1062

नई दिल्ली। दिग्गज कार निर्माता कंपनी ह्युंदै ने ग्रैंड i10 सीएनजी मॉडल को 6.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल सिर्फ मैग्ना वेरियंट में उपलब्ध है। मैग्ना वेरियंट की तुलना में सीएनजी वेरियंट 67,000 रुपये महंगा है। कंपनी ग्रैंड i10 के साथ पहले से ही सीएनजी का विकल्प दे रही थी पर यह सिर्फ फ्लीट बायर्स के लिए उपलब्ध थी।

ह्युंदै का Santro के बाद यह दूसरा CNG प्रॉडक्ट है। अपने सेगमेंट में CNG ऑप्शन वाला इकलौता मॉडल है। स्विफ्ट औप फीगो सिर्फ पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में मिलती हैं। रनिंग कॉस्ट कम होने के चलते बीते कुछ समय में CNG मॉडल्स की पॉप्युलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है। फैक्ट्री फिटेड CNG किट काफी सेफ होती हैं। हाल ही में फोर्ड ने अपनी पहली CNG कार Aspire लॉन्च की है जो फीगो का सिडैन वर्जन है।

ग्रैंड i10 CNG 1.2 लीटर फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन कार के रेग्युलर मॉडल में भी मौजूद है जो 67PS पावर और 98Nm टॉर्क जनरेट करता है। रेग्युलर मॉडल की अगर बात करें तो रेग्युलर मॉडल में यह इंजन 83PS पावर और 110Nm टॉर्क जनरेट करता है। CNG वेरियंट में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। जबकि रेग्युलर वेरियंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स दिए गए हैं।

मैग्ना वेरियंट में हैं ये खूबियां
ग्रैंड i10 के मैग्ना वेरियंट में ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, फोर डोर पावर विंडो, रियर AC वेंट्स, रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिसिटी अडजस्टेबल मिरर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें एयरबैग्स, ABS, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर्स सीट बेल्ट वॉर्निंग और कई फीचर्स मौजूद हैं।

टॉप वेरियंट में हैं ये फीचर्स
ग्रैंड i10 के टॉप वेरियंट में टच स्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम, ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कार प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, अजस्टेबल स्टियरिंग वीइल दिए गए हैं। इस वेरियंट में 1.2 लीटर इंजन 74PS पावर और 190Nm टॉर्क और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।