कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी मनाएगी आज थेलिसिमिया दिवस

0
1932

कोटा। कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी थेलिसिमिक पीड़ित बच्चों के साथ वर्ल्ड थेलेसिमिया दिवस आज सुबह 9 बजे मनाएगी। इस अवसर पर खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी के सचिव राजकुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर सीनियर बच्चो के डॉक्टर अविनाश बंसल व डॉक्टर सीबी दास गुप्ता द्वारा थैलेसीमिया की रोक थाम व भविष्य में थेलेसिमिया नहीं हो इसकी जानकारी भी दी जाएगी।

सोसाइटी के अध्यक्ष प्रेम बाठला ने बताया कि इस अवसर पर थेलिसिमिक बच्चे जो कि विभिन्न जगह नोकरी या व्यापार कर रहे है उनके अनुभव की जानकारी भी दी जाएगी।