हाजिर मांग के कारण बिनौला तेल खली वायदा कीमतों में तेजी

0
1110

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में बिनौला खली की कीमत 17.5 रुपये तक की तेजी के साथ 2,600 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में सीमित आपूर्ति के मुकाबले भारी मांग की वजह से हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिसके कारण मुख्यत: वायदा कारोबार में बिनौला तेल खली की कीमतों में तेजी आई।

एनसीडीईएक्स में अगस्त महीने में डिलिवरी वाले बिनौला खली के अनुबंध के भाव 17.5 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,600 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये जिसमें 960 लॉट का कारोबार हुआ।

बिनौला खली के जून माह में डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव 25 रुपये अथवा 0.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,571 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये जिसमें 4,810 लॉट का कारोबार हुआ।