Nubia Red Magic 3 गेमिंग स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च

0
1049

नई दिल्ली। नूबिया रेड मैजिक 3 गेमिंग स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग मई में की जाएगी जिसके बाद जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। स्मार्टफोन रेड मैजिक मार्स का सक्सेसर है। स्मार्टफोन के की फीचर्स की बात करें तो इसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी, 5000mAh की पावरफुल बैटरी और दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दिया गया है। चीन में इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3199 RMB यानी लगभग 33,000 रुपये है।

तीन रैम वेरियंट्स का ऑप्शन
स्मार्टफोन में 6GB+128GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा यह फोन 8GB+128GB स्टोरेज वेरियंट भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 3499 RMB यानी लगभग36,200 रुपये है। स्मार्टफोन 12GB+256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी देता है। इस वेरियंट की कीमत 4299 RMB यानी लगभग 44,500 रुपये है। स्मार्टफोन 3 मई से चीन में सेल के लिए अवेलेबल होगा।

इन खूबियों से लैस है रेड मैजिक 3
स्मार्टफोन में 6.65 इंच अल्ट्रा बाइट फुल HD+ AMOLED दी गई है। नूबिया रेड मैजिक गेमिंग स्मार्टफोन क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 12GB रैम और एक 4D वाइब्रेशन मोटर के साथ लॉन्च होगा। इस मोटर को यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे। इतना ही नहीं, इस नए फोन में हाईब्रिड कूलिंग (एयर लिक्विड) और एक फैन भी लगा होगा, जिससे फोन का ट्रेंपरेचर बढ़ने पर यह ऑटोमैटिक ऑन हो जाएगा। इससे यूजर्स को फोन के ओवरहीट की समस्या नहीं होगी।

फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरे की अगर बात करें तो स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर और 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।