‘वोटर टर्नआउट’ ऐप जो बताएगा मतदाता की उपस्थिति

0
1093

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (ईसी) ने गुरुवार को एक नया मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च किया है, जो देशभर में मतदाता उपस्थिति की रियलटाइम में जानकारी मुहैया कराएगा।’वोटर टर्नआउट’ (मतदाता उपस्थिति) ऐप का बीटा वर्जन ऐंड्रॉयड प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।

देशभर में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान यह राज्यवार और संसदीय क्षेत्रवार तरीके से मतदाता उपस्थिति को दिखाता है। चुनाव उपायुक्त संदीप सक्सेना ने कहा कि यह ऐप जनता में मतदाता उपस्थिति को लेकर पारदर्शिता बढ़ाएगा, जबकि मीडिया के लिए इसे आसानी से उपलब्ध कराएगा।

उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र स्तर पर डेटा को एक अन्य ऐप के जरिए लगातार अपडेट किया जाएगा, ताकि यह ऐप रियलटाइम में जानकारी दे सके। सक्सेना ने कहा, ‘मतदान खत्म होने और मतदान दल के वापस लौटने के बाद डेटा को सत्यापित किया जाएगा और अंतिम आंकड़ों को ऐप पर मुहैया कराया जाएगा, साथ ही इस पर पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या भी अलग-अलग दिखाई जाएगी।’