नयी दिल्ली।हाजिर बाजार से कमजोरी का संकेत लेते हुए सटोरियों ने अपने जमा सौदों के आकार को कम किया जिससे बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में बिनौलातेल खली की कीमत 23 रुपये तक की गिरावट के साथ 2,387.5 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच पर्याप्त स्टॉक होने के कारण व्यापारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे बिनौलातेल खली कीमतों में गिरावट आई।
एनसीडीईएक्स में मई महीने में डिलिवरी वाले बिनौलातेल खली अनुबंध के भाव 23 रुपये यानी 0.95 प्रतिशत की हानि के साथ 2,387.5 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये जिसमें 1,04,760 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी प्रकार बिनौलातेल खली के जून महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव 21 रुपये यानी 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,418.5 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये जिसमें 17,330 लॉट का कारोबार हुआ।