तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 39 अंक का सुधार, निफ्टी 11,650 के पार

0
888

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में मंदी के असर से भारतीय शेयर बाजार सोमवार 8 अप्रैल 2019 को सपाट स्तर पर खुले। सुबह 10.02 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39 अंकों की तेजी के साथ 38901 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 1 अंकों की तेजी के साथ 11,667 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
सेंसेक्स में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड, टाटा स्टील, जय कॉरपोरेशन लिमिटेड, गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स लिमिटेड, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड में तेजी का माहौल है। निफ्टी में पावर ग्रिड, जी एंटरटेनमेंट, हिन्दुस्तान यूनीलिवर, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
सेंसेक्स में बलरामपुर चीनी मिल्स, आरकॉम, डीएलएफ, आईटीआई लिमिटेड और स्वान एनर्जी में मंदी का माहौल है। निफ्टी में बीपीसीएल, अडानी पोर्ट्स, आईओसी, यस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी में मंदी का माहौल है।