सैमसंग ने 5G मॉडेम और चिपसेट का प्रॉडक्शन किया शुरू

0
1065

नई दिल्ली।स्मार्टफोन कंपनियां अब 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले डिवाइसेज पर फोकस कर रही है। इसमें कोई दो राय नहीं कि आने वाला समय 5G का ही होने वाला है। 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले फोन कि जहां तक बात है, तो सैमसंग इस मामले में अभी दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों से काफी आगे है। इसी बीच सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा है कि लेटेस्ट प्रीमियम मोबाइल डिवाइसेज के लिए कंपनी ने 5G मॉडेम और चिप्स का मास प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है।

इन 5G चिपसेट में ‘Exynos Modem 5100’, नया सिंगल-चिप रेडियो फ्रीक्वेंसी ट्रांसीवर ‘Exynos RF 5500’ और सप्लाई मॉड्युलेटर सल्युशन ‘Exynos SM 5800’ शामिल है। इन चिपसेट्स की मदद से मोबाइल मैन्युफैक्चरर को 5G के दौर में हाई क्वॉलिटी का नेटवर्क कम्युनिकेशन सल्युशन मिलेगा।

सैमसंग इलेक्टॉनिक्स के सिस्टम एलएसआई बिजनस के प्रेसिडेंट इनयप कैंग ने कहा, ‘सैमसंग हमेशा से मोबाइल कम्युनिकेशन टेक्नॉलजी में नए-नए आविष्कार करता रहा है और हम 5G में भी सबसे आगे रहेंगे।’ इस हफ्ते की शुरुआत में ही सैमसंग ने घोषणा कर दी थी कि वह दक्षिण कोरिया में 5 अप्रैल से Galaxy S10 5G की बिक्री शुरू कर देगा। दूसरी तरफ कंपनी के प्रेसिडेंट डीजे कोह ने कहा, ‘हमें गर्व है कि हमनें मार्केट में अपना पहला 5G फोन लाने में सफलता प्राप्त की है। हमारी कोशिश रहेगी कि आने वाले सालों में दुनियाभर के यूजर्स को 5G फोन उपलब्ध करा पाएं’।

सैमसंग इस वक्त अकेली ऐसी कंपनी है जिसके पास 5G के लिए चिपसेट, नेटवर्क कोर, रेडियो सल्युशन और यूजर डिवाइस उपलब्ध है। इन सभी चीजो के साथ सैमसंग आज उस मुकाम पर है जहां वह नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन और नेटवर्क उपलब्ध करा सकता है। दक्षिण कोरिया में पिछले साल दिसंबर से ही है 5G कमर्शियल नेटवर्क ऑन एयर है। हालांकि यह उन्हीं मोबाइल ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध है जो सैमसंग रे 5G नेटवर्क और रेडियो सल्युशन का इस्तेमाल कर रहे हैं।