नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) नए वित्त वर्ष 2019-20 में कर्ज लेना सस्ता कर सकता है। आरबीआई आज मौद्रिक समीक्षा नीति की घोषणा में ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकता है। इससे पहले मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक के बाद आरबीआई ने सात फरवरी 2019 को मुख्य नीतिगत दर रेपो को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया गया।
आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा नीति बैठक 2 अप्रैल को शुरू हुई, जो 4 अप्रैल तक चली। विशेषज्ञों की मानें, तो रिजर्व बैंक गुरुवार रेपो में 0.25 प्रतिशत की एक और कटौती कर सकता है। रिजर्व बैंक ने 18 महीने के बाद फरवरी में ही रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी।
ब्याज दर में एक के बाद एक कटौती से मौजूदा चुनावी मौसम में कर्ज लेने वालों को राहत मिल सकती है। मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के चार प्रतिशत के दायरे में बनी हुई है इससे उद्योग जगत एक और बार आधार दर कम करने की वकालत कर रहा है।