मांग बढ़ने से बिनौला तेल खली वायदा कीमतों में तेजी

0
1011

नयी दिल्ली। घरेलू बाजार में सकारात्मक रुख को देखते हुए वायदा कारोबार में सोमवार को बिनौला तेल खली की कीमत 25.5 रुपये की तेजी के साथ 2,338 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।

एनसीडीईएक्स में मई महीने में डिलिवरी वाले बिनौला तेल खली अनुबंध के भाव 25.5 रुपये यानी 1.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,338 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये जिसमें 38,070 लॉट का कारोबार हुआ।

इसके अलावा बिनौला तेल खली के जून महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव भी 26.5 रुपये यानी 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,372 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये।