नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के लिए वित्त वर्ष 2019-20 का पहला दिन ही शानदार रहा। सोमवार को उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज यानी RIL (Reliance Industries) का शेयर इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान 1,406.50 रुपए के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका आल टाइम हाई था।हालांकि RIL का शेयर कुछ सुस्ती के बाद 2.10 फीसदी मजबूत होकर 1391.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले 20 मार्च, 2019 को कंपनी का आल टाइम हाई 1,388 रुपए रहा था।
18 हजार करोड़ रु बढ़ी RIL की मार्केट वैल्यू
Reliance Industriesके शेयर में तेजी के चलते उसकी मार्केट कैप लगभग 8.82 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई, जो एक दिन पहले यानी शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस की तुलना में लगभग 18 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है। इससे पहले 23 अगस्त, 2018 को आरआईएल (RIL) भारत की ऐसी पहली लिस्टेड कंपनी बन गई थी, जिसकी मार्केट वैल्यू बीएसई पर 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई थी।
ढाई महीने में 24 फीसदी मजबूत हुआ शेयर
आरआईएल ने जनवरी महीने में अक्टूबर-दिसंबर, 2019 तिमाही के नतीजे जारी किए थे और अनुमान से बेहतर नतीजों के कारण तब से अब तक उसका शेयर लगभग 24 फीसदी मजबूत हो चुका है। इसकी तुलना में बेंचमार्क सेंसेक्स महज 7.5 फीसदी ही मजबूत हुआ है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में RIL का प्राफिट 8.8 फीसदी मजबूती के साथ 10,251 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया था।
भारत के सबसे अमीर शख्स हैं मुकेश अंबानी
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मुकेश अंबानी 54.2 अरब डॉलर (1 अप्रैल, 2019 को) यानी 3.84 लाख करोड़ रुपए की दौलत के साथ भारत के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं। वहीं दुनिया के टॉप रिचेस्ट की बात करें तो वह 11वें पायदान पर हैं। दिलचस्प है कि कोई अन्य भारतीय अमीर उनके आसपास भी नजर नहीं आता है। विप्रो के अजीम प्रेमजी 18 अरब डॉलर की दौलत के साथ भारत के दूसरे बड़े अमीर हैं।