नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में मंदी के बाद भी स्थानीय स्तर पर डीजल की कीमतों में राहत का दौर जारी है। हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOCL) ने शनिवार 23 मार्च 2019 को डीजल की कीमतों में 5 से 6 पैसे की कटौती की। जबकि पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे की बढ़ोतरी की। हालांकि, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की कटौती की गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों में 5 पैसे की कटौती की गई है और यह घटकर 66.60 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 68.39 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल की कीमतों में 5 पैसे की कमी हुई है और यह 69.76 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में डीजल 6 पैसे की कटौती के बाद 70.37 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
IOCL ने देश के तीन महानगरों में पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.81 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 78.43 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 75.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके उलट कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 7 पैसे की कटौती की गई है और यह घटकर 74.89 रुपए लीटर हो गया है।
कच्चे तेल की कीमतों में कटौती
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें अपने उच्च स्तर पर बनी हुई हैं। शनिवार को सुबह के कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली कटौती दिखी। आज ब्रेंट क्रूड 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 66.74 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 59.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।