मुंबई।कारोबारी सत्र के लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी का दौर रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 268.40 अंकों (0.70%) की बढ़त के साथ 38,363.47 पर बंद हुआ तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70.20 अंक (0.61%) मजबूत होकर 11,532.40 पर बंद हुआ।
कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 123.52 अंकों (0.32%) को तेजी के साथ 38,218.59 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.10 अंकों (0.33%) के उछाल के साथ 11,500.30 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 16 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, जबकि 15 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली चल रही थी। वहीं, एनएसई पर 25 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, 24 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली और एक कंपनी के शेयर में कोई कारोबार नहीं हो रहा था।