कोटा। न्यू जवाहर नगर होली का चौक मंडल की महिलाओं के द्वारा फागोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया तथा फागोत्सव का आनंद लिया। होली के भक्ति गीत के साथ लोकगीतों की भी प्रस्तुति दी गई ।फागोत्सव की आयोजक अरुणा सक्सेना ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने ‘‘ब्रज में होली खेले नन्दलाल…’’, ‘‘होली खेले गौरी के ललनवा…’’, ‘‘होली खेले कन्हाई, गगन में उड़े अबीरा…’’, ‘‘रंगने दे मोहे राधा…’’, ‘‘रामजी के हाथ कनक पिचकारी…’’, ‘‘आज बिरज में होली रे रसिया…’’ सरीखे गीतों पर खूब रास किया। वहीं राधा और कृष्ण की झांकी भी सजाई गई थी।
इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे के गुलाल का तिलक लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर सुनीता जोशी, मोनिका विजयवर्गीय, चेतना ,मंजू गौतम ,पूजा पारेता, हेमा पारेता, कल्पना ,अंशिका सक्सेना , गीता नगर आदि महिलाओं ने विभिन्न वेशभूषा में सज धज कर श्रीकृष्ण राधा के साथ जमकर फूलों की होली खेली और नृत्य किया।