मणिकर्णिका, गली बॉय, कैप्टन मार्वल जैसी फिल्मों के बाद अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म बदला भी इंटरनेट पर लीक हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह हरकत पाइरेसी के लिए बदनाम वेबसाइट तमिल रॉकर्स की है। रिलीज के दूसरे दिन ही पूरी फिल्म HD में लीक कर दी गई है।
इस वेबसाइट पर लगाम कसने की कई बार कोशिश हो चुकी है लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। यह खबर प्रड्यूसर्स और बाकी टीम को जरूर निराश कर सकती है। इससे फिल्म के कलेक्शन पर भी फर्क पड़ेगा।
यह वेबसाइट हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयालम और दूसरी भाषाओं की फिल्म भी लीक करती है। क्राइम थ्रिलर फिल्म बदला को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और अमृता सिंह अहम भूमिकाओं में हैं।