WhatsApp पर ऐसे ऐक्टिवेट करें सीक्रेट ‘डार्क मोड’, बदल जाएगा अंदाज

0
868

नई दिल्ली। मेसेजिंग प्लैटफॉर्म WhatsApp यूजर्स की सहूलियत के लिए नए-नए फीचर ला रहा है। वॉट्सऐप फेस अनलॉक, डार्क मोड जैसे कई एडवांस फीचर पर तेजी से काम कर रहा है। जल्द ही आपको वॉट्सऐप पर ये फीचर मिल जाएंगे। इस बीच, हम आपको बता रहे हैं एक खास ट्रिक, जिसकी मदद से आप अपने वॉट्सऐप में डार्क मोड का मजा ले सकते हैं।

यानी, आपके वॉट्सऐप का बैकग्राउंड डार्क हो जाएगा और आप बड़ी आसानी से चैटिंग कर सकेंगे, तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने वॉट्सऐप पर सीक्रेट डार्क मोड को ऐक्टिवेट कर सकते हैं। वॉट्सऐप में सीक्रेट डार्क मोड ऐक्टिवेट करने का प्रोसेस-

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें और सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Chats > Wallpaper > Solid Colors ऑप्शन पर टैप करें।
  • यहां आप डार्क ग्रे कलर या फिर अपने मनमुताबिक कोई भी कलर सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद ‘Set’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगर आप चाहें तो वॉलपेपर में नजर आ रहे सॉलिड डार्क बैकग्राउंड की जगह कैमरा रोल में सेव किए हुए कस्टम डार्क फोटो को भी चैट के बैकग्राउंड में सेव कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको वॉलपेपर ऑप्शन में नजर आ रहे ‘गैलरी या फोटो’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

जानें, Dark mode से क्या होगा फायदा
जब भी आप रात को वॉट्सऐप पर किसी से चैटिंग करते हैं, तो इसकी रोशनी से आपकी आंखों पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में डार्क मोड फीचर के जरिए यूजर्स लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के वॉट्सऐप पर चैटिंग कर सकेंगे और उनकी आखों पर कोई बुरा असर भी नहीं पड़ेगा। इसके जरिए कम रोशनी में फोन का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इससे कम बैटरी का इस्तेमाल होता है, जिससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है।