पुलवामा टेरर अटैक के बाद ठीक तेरहवें दिन जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया गया। जिसके बाद सरहद पर तनाव का माहौल बन गया है। सोशल मीडिया पर इसे युद्ध का आगाज कहा जा रहा है। सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ हाई अलर्ट किया गया है। इस तरह के माहौल में तमाम पाकिस्तानी कलाकार अपनी खामोशी तोड़कर सोशल मीडिया के जरिए शांति की अपील कर रहे हैं।
पाकिस्तानी गायक अदनान सामी ने अब भारतीय नागरिकता प्राप्त कर ली है और पुलवामा आतंकी हमले के बाद उन्होंने ट्वीट कर दुःख जताया था और एयर स्ट्राइक के बाद भी एक ट्वीट कर उन्होंने जवानों और पीएम मोदी का हौसला बढ़ाया था। अदनान के ट्वीट पर पाकिस्तानियों ने उन्हें देशद्रोही भी कहा। अदनान को ट्रोल करने के मामले में उनके पाकिस्तानी दोस्त सिंगर-ऐक्टर इमरान अब्बास भी पीछे नहीं रहे।
अदनान पर झल्लाए और गुस्साए इमरान अब्बास ने अपने फेसबुक पर लिखा, ‘अदनान जिस पाकिस्तान को गालियां दे रहे है, कैसे भूल गए कि वह पाकिस्तान में रहे है। अदनान के पिता पाकिस्तानी एयरफोर्स में पायलेट थे, उन्होंने लड़ाई लड़ी है, उस पिता का कोई भी बेटा अपनी मात्रभूमि को इस तरह कैसे गाली दे सकता है?’
इमरान आगे लिखते हैं, ‘आप दोनो देशों के बीच एक शांति के संदेश के तौर पर ब्रैंड ऐंबैसडर का रोल निभा सकते थे, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। आप तो नकरात्मक माहौल फैलाने में जुटे हैं। कोई कलाकार खास तौर से गायक, इतना नकरात्मक सोच का कैसे हो सकता है, हम भी कलाकार है और हम लाखों करोडो लोगों को इंस्पायर करते है।’
शांति की अपील करते हुए इमरान ने आगे लिखा, ‘हम चौथी जनरेशन के लिए युद्ध नहीं चाहते और ना ही सरहद पर मासूम लोगों को खोना चाहते है। हम दोनो देशों में शांति और अमन चाहते है।’