नई दिल्ली।इंडियन एयरफोर्स (indian air force) ने मंगलवार की सुबह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में सर्जिकल स्ट्राइक करके समूचे पाकिस्तान को दहला दिया। एयरफोर्स ने इसके लिए खास तौर पर लगभग 4 दशक पहले फ्रांस की दशॉ एविएशन (Dassault Aviation) से खरीदे गए मिराज 2000 (Mirage 2000) का इस्तेमाल किया।
हालांकि इससे चुनने की खास वजह है, क्योंकि मौजूदा वक्त में मिराज 2000 (Mirage 2000) भारत का सबसे तेज फाइटर प्लेन है। दिलचस्प है कि इस प्लेन की रफ्तार हाल में ही फ्रांस से खरीदे गए राफेल (rafel) से भी कहीं ज्यादा है।
मिराज 2000 (Mirage 2000)
कंपनी-Dassault Aviation, फ्रांस
कब खरीदा-1982
स्पीड-लगभग 2495 किमी प्रति घंटा
मिराज 2000 (Mirage 2000) मल्टीरोल 4th जेनरेशन का फाइटर जेट है। भारत सरकार ने 1980 से 90 के दशक में फ्रांस से 49 मिराज 2000 (Mirage 2000) खरीदे थे। वर्ष 2004 में सरकार ने 10 अन्य मिराज 2000 (Mirage 2000) खरीदे जाने को मंजूरी दी थी। भले ही यह पुराना हो चुका है, फिर भी इसे इंडियन एयरफोर्स के ताकतवर जेट्स में गिना जाता है।