मुंबई।बुधवार को शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 403.65 अंकों (1.14%) की तेजी के साथ 35,756.26 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 131.10 अंकों (1.24%) के उछाल के साथ 10,735.45 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार बुधवार सुबह बंपर बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 212.32 अंक (0.60%) की बढ़ोतरी के साथ 35,564.93 के साथ खुला। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 51.10 अंक (0.48%) अंको की बढ़त के साथ 10,655.45 अंक पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,797.11 का ऊपरी स्तर, जबकि 35,469.49 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 10,752.70 का ऊपरी स्तर तो 10,646.40 का निचला स्तर छुआ।
बीएसई पर वेदांता लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 4.67 फीसदी, टाटा स्टील में 4.13 फीसदी, ओएनजीसी में 3.63 फीसदी, एनटीपीसी में 2.85 फीसदी और यस बैंक के शेयर में 2.57 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 0.56 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में 0.30 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.16 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर में 0.08 फीसदी की गिरावट देखी गई।
एनएसई पर 44 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, तो छह कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंडिया बुल हाउजिंग के शेयर में सर्वाधिक 6.14 फीसदी, टाटा स्टील में 4.83 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 4.64 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 4.43 फीसदी और हिंडाल्कों के शेयर में 3.94 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, डॉ. रेड्डी के शेयर में 0.35 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 0.30 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.11 फीसदी, जी लिमिटेड में 0.10 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर में 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।