जीप कंपस पर 1.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

0
1280

नई दिल्ली। जीप कंपस भारतीय मार्केट में कंपनी का एंट्री लेवल मॉडल है। साल 2017 में लॉन्च हुई इस प्रीमियम SUV की काफी डिमांड रही। हालांकि, अब मार्केट में जीप कंपस को टक्कर देने वाली एसयूवी आने से इसकी बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। बढ़ते कॉम्पिटिशन और पुराने स्टॉक्स की वजह से इस शानदार एसयूवी पर 1.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

जीप कंपस पर मिल रहा डिस्काउंट साल 2018 मॉडल्स पर है। देश भर में कंपनी के कई डीलर्स ये डिस्काउंट ऑफर दे रहे हैं। कंपस के बेस वेरियंट Sport और टॉप वेरियंट Limited Plus को छोड़कर इसके सभी वेरियंट और दोनों इंजन ऑप्शन पर यह ऑफर है।वेरियंट्स के आधार पर डिस्काउंट अलग-अलग है।

किस वेरियंट पर कितनी छूट

वेरियंटकितने तक का डिस्काउंट
जीप कंपस 1.4 Limited 4×2 AT60,000 रुपये तक
जीप कंपस 1.4 Limited (O)95,000 रुपये तक
जीप कंपस 1.4 Limited (O) AT ब्लैक पैक1.1 लाख रुपये तक
जीप कंपस 2.0 Longitude 4×250,000 रुपये तक
जीप कंपस 2.0 Longitude 4×2 (O)50,000 रुपये तक
जीप कंपस 2.0 Limited 4×260,000 रुपये तक
जीप कंपस 2.0 Limited 4×2 (O) 95,000 रुपये तक
जीप कंपस 2.0 Limited 4×2 (O) ब्लैक पैक 1.1 लाख रुपये तक
जीप कंपस 2.0 Limited 4×41 लाख रुपये तक
जीप कंपस 2.0 Limited 4×4 (O)1.05 लाख रुपये तक
जीप कंपस 2.0 Limited 4×4 (O) ब्लैक पैक1.2 लाख रुपये तक

बता दें कि इन डिस्काउंट्स में अलग-अलग ऑफर्स शामिल हैं। डिस्काउंट की राशि शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। आपको जीप कंपस के किस वेरियंट पर कितना अधिक डिस्काउंट मिल सकता है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं।

इंजन : जीप कंपस में 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 163hp का पावर जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है। इस एसयूवी में 2.0-लीटर का डीजल इंजन है, जो 173hp का पावर जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है।