नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल्स में नए सेग्मेंट एक्सप्लोर करने के लिए Toyota और Suzuki ने बीते साल अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की थी। इस पार्टनरशिप के तहत दोनों कार निर्माता अपने मॉडल्स शेयर करते हैं। दोनों कंपनियां हाई एफिसिएंसी पावरट्रेन और इलेक्ट्रिक वीकल्स पर काम कर रही हैं।
पार्टनरशिप में मारुति सुजुकी बलेनो और विटारा ब्रेजा मॉडल शेयर करती हैं। वहीं टोयोटा अपनी बेस्ट सेलिंग कार कोरोला शेयर करती है। टोयोटा आने वाले महीनों में बलेनो पर आधारित हैचबैक लॉन्च करेगी। इसके बाद कंपनी विटारा ब्रेजा पर आधारित SUV लॉन्च करेगी।
बदलाव : इस मॉडल के मकैनिकल्स पहले जैसे ही रहेंगे पर डिजाइन में बदलाव किया जाएगा। नए मॉडल में रिडिजाइन्ड प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ इंटिग्रेटेड DRL दिया जाएगा। इसके अलावा SUV में नए बंपर और इंटिग्रेटेड फॉग लैम्प्स इस मॉडल में मौजूद होंगे।
इंटीरियर मारुति सुजुकी के वर्जन के जैसे होंगे। इस कॉम्पैक्ट SUV में इंफोटेंटमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, स्टियरिंग माउंटडे कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, की लेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल से लैस एक्सटीरियर मिरर, रिवर्स कैमरा, पार्किंग सेंसर और ऑटोमेटिक हेडलैम्प्स मौजूद होंगे।
ये होंगे सेफ्टी फीचर : सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस मॉडल में ड्यूल एयर बैग्स, ABS के साथ EBD, स्पीड अलर्ट और सीट बेल्ट अलर्ट मौजूद होगा। नए मॉडल में पहले जैसा डीजल इंजन मौजूद होगा। टोयोटा इस मॉडल के लिए पेट्रोल इंजन का विकल्प भी पेश कर सकती है। मारुति ने अभी तक इस मॉडल के लिए पेट्रोल इंजन वेरियंट लॉन्च नहीं किया है।