नई दिल्ली।बजट स्मार्टफोन मार्केट में लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रही चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन की खास बात इसकी बड़ी डिस्प्ले, बड़ी स्टोरेज और बड़ी बैटरी है। इसकी शुरुआती कीमत भी कंपनी ने 7500 रुपये से भी कम रखी है।
यह स्मार्टफोन Realme C1 का 2019-एडिशन है। कंपनी ने इसे 3जीबी रैम के नए वेरियंट में लॉन्च किया है, साथ ही 2 जीबी रैम वेरियंट की स्टोरेज को भी बढ़ाकर 32जीबी कर दिया गया है। पहले यह 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज में आता था।
कीमत और उपलब्धता: नए रियलमी सी1 की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर की जाएगी। इसके 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन की सेल 5 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और यह ब्लैक व ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। इसके अलावा फोन को ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।
Realme C1 के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 6.2 इंच का एचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में Adreno 506 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स) के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। यह 2 जीबी और 3 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 32 जीबी स्टोरेज में मिलता है। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन फेस अनलॉक सपोर्ट करता है और इसमें 4,230mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।