नई दिल्ली। डीजल के दाम 27 जनवरी को भी बढ़ गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां डीजल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 66 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया, मुंबई में इसके दाम 69.11 रुपए प्रति लीटर रहे। राहत की बात यह रही कि पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं आया।मालूम हो पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले सप्ताह काफी अस्थिरता देखी गई।
नियमित रूप से दाम कम होने के बाद पिछले दिनों दाम फिर से बढ़ने लगे थे। नए साल में ईंधन फिर से प्रतिदिन महंगा होने की खबरें भी सामने आईं। 26 जनवरी को ग्राहकों को राहत मिली क्योंकि इस दिन पेट्रोल व डीजल के दाम स्थिर रहे। नए साल के पहले महीने के 24 दिन गुजर चुके हैं। इन 24 दिन में पेट्रोल-डीजल के दाम कई बार बढ़े और कुछ ही दिन घटे।
कुछ दिन ऐसे भी रहे जब दामों में कोई बदलाव नहीं आया। फिर भी 1 जनवरी से लेकर अब तक दामों में बड़ा अंतर आ चुका है। इन 24 दिनों में पेट्रोल 13 बार महंगा हुआ। इस दौरान कुल 3.06 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ चुका है, जबकि महज तीन दिन ऐसे रहे जब दाम घटे।
इन तीन दिनों में पेट्रोल 0.44 पैसे नीचे आया। 8 दिन ऐसे रहे जब कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया। 1 जनवरी को जहां राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 68.65 रुपए प्रति लीटर थे, वहीं 24 तारीख को यह 71.27 रुपए में बिका। यह इस महीने का सबसे ज्यादा दाम है।
24 दिन में 14 बार महंगा हुआ डीजल
डीजल जनवरी के इन 24 दिनों में 14 दिन महंगा हुआ। अब तक एक लीटर पर कुल 3 रुपए 74 पैसे बढ़ चुके हैं। वहीं तीन दिन दाम घटे, जिससे आम आदमी को महज 50 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली। सात दिन ऐसे रहे जब दाम नहीं बढ़े। दिल्ली में पहली जनवरी को एक लीटर डीजल का दाम 62.66 रुपए था, जो 24 तारीख को बढ़कर 65.9 रुपए हो गया है।