आपको सेकेंड हैंड स्मार्टफोन से कोई परेशानी नहीं है तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस सेल में सर्टिफाइड स्मार्टफोन पर 70 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। टोगोफोगो पर यह ऑफर 26 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा। आइए जानते हैं कौन-सा स्मार्टफोन कितनी कीमत पर मिल रहा है।
आपको इस बात से परेशान होने की जरूरत नहीं है कि आप सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीद रहे हैं क्योंकि टोगोफोगो आपको एक साल की वारंटी भी दे रही है। इस सेल के लिए कंपनी ने शाओमी, ऐप्पल और मोटोरोला जैसी कंपनियों से पार्टनरशिप की है।
इस सेल में आप Xiaomi Mi Max 32GB (3GB RAM) को 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असली कीमत 17,499 रुपये है। इस फोन में 6.4 इंच की डिस्प्ले के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4850एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के साथ एक साल की वारंटी भी मिलेगी।
Redmi Note 4
सेकेंडहैंड रेडमी नोट 4 आप 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत पर आपको 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। बता दें कि रेडमी नोट 4 शाओमी का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में 4100एमएएच की बैटरी है और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
Motorola Moto M
टोगोफोगो पर गणतंत्र दिवस सेल में आप 32GB स्टोरेज वेरियंट वाला मोटो एम स्मार्टफोन 8,699 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ भी आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी। इसमें 4जी सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा।
Xiaomi Mi A1 64GB
शाओमी का गरीबों का डीएसएलआर कहा जाने वाला स्मार्टफोन एमआई ए1 9,999 रुपये में 1 साल की वारंटी के साथ मिल रहा है। इसमें 12+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
Samsung Galaxy On MAX
सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स को 1 साल की वारंटी के साथ 9,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत फोन के 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। इस फोन में फुल एचडी डिस्प्ले है। अगली स्लाइड में जानें आईफोन की कीमत
Apple iPhone 5s
आईफोन 5एस का 16 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट आप 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन के साथ भी 1 साल की वारंटी मिलेगी। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।