बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 134 और निफ्टी 39 अंक टूटा

0
876

मुंबई। कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 134.32 अंक टूटकर 36,444.64 अंक पर आया तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.10 अंक के नुकसान से 10,922.75 अंक पर बंद हुआ।

सुबह सेंसेक्स 70.96 अंकों या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 36,649.92 पर खुला। वहीं, निफ्टी 12.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,949.80 पर खुला। सोमवार को सेंसेक्स 192.35 अंक चढ़कर 36,578.96 और निफ्टी 42.45 अंकों के उछाल के साथ 10,949.40 पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर छह कंपनियों के शेयरों में तेजी, 25 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं, एनएसई पर 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, जबकि 33 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।